परिचय
अनुसंधान निदेशालय की अध्यक्षता उप महानिदेशक (अनुसंधान) करते हैं और दो सहायक महानिदेशक (अनुसंधान योजना), सहायक महानिदेशक (अनुश्रवण एवं मूल्यांकन) और अन्य वैज्ञानिक उनकी सहायता करते हैं। निदेशालय सुनिश्चित करता है कि भा.वा.अ.शि.प. संस्थानों द्वारा निष्पादित सभी अनुसंधान परियोजनाएं आवश्यकता आधारित और क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान समस्या को संबोधित करने वाली हों। निदेशालय द्वारा अनुसंधान प्राथमिकताएं सभी हितधारकों और अंतिम उपयोगकर्ताओं को सम्मिलित करने वाले भागीदारी तंत्र के माध्यम से है। अनुसंधान की समस्याओं का समाधान करने हेतु समग्र दृष्टिकोण और कार्य के दोहराव से बचने के लिए, भा.वा.अ.शि.प. ने कुछ उभरते विषयों और महत्वपूर्ण वानिकी प्रजातियों सहित एक अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (ए.आई.सी.आर.पी.एस.) की शुरुआत की है।
1- अनुसंधान योजना प्रभागः विस्तृत जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें
The Research Planning Division of the Directorate deals with the research planning, processing, formulation and finalization of research programme of ICFRE, including the review of the ongoing research projects in commensuration with research plans of all the institutes of ICFRE. Every year, the Research Planning Division coordinates the Research Advisory Group meetings at Institute level and Research Policy Committee meeting at ICFRE HQs under the chairmanship of Director General, ICFRE.
It keeps in view the balance among national, international, regional and state research requirements as well as ensures investment in high quality forestry research and emerging needs to meet the aspirations of the society. The division of Research planning performs overall coordination in the light of trends in forestry research.
2- अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रभागः विस्तृत जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें
The division monitors all the ongoing research projects of ICFRE and suggests corrective measures for timely completion, achieving the proposed objectives and for improving the quality of research. The evaluation of project completion report and organizing periodical seminar in ICFRE institutes is also coordinated by this division.
अधिदेश
अनुसंधान समस्याओं के समाधान हेतु समग्र दृष्टिकोण, अनुसंधान निदेशालय की अद्वितीय पहचान है और अनुसंधान कार्य के दोहराव से बचने के लिए भा.वा.अ.शि.प. ने कुछ उभरते विषयों और महत्वपूर्ण वानिकी प्रजातियों पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं (ए.आई.सी.आर.पी.एस.) की शुरुआत की है। निदेशालय के प्रभाग, भा.वा.अ.शि.प. के अनुसंधान कार्यक्रमों के समन्वय में एक दूसरे के पूरक हैं।
अनुसंधान योजना
1- अनुसंधान सलाहकार समूह के कैलेंडर की तैयारी
2- संस्थानों में अनुसंधान सलाहकार समूह के संचालन का समन्वय
3- आर.पी.सी. बैठकों का संचालन
4- संस्थानों को नई अनुसंधान परियोजनाओं के अनुमोदन के बारे में सूचित करना
5- नई अनुसंधान परियोजनाओं हेतु अनुवर्ती कार्रवाई एवं अंतिम अनुमोदन की सूचना
अनुश्रवण एवं मूल्याकंन
1. भा.वा.अ.शि.प. संस्थानों में सभी वर्तमान अनुसंधान परियोजनाओं का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन तथा समय पर पूरा करने तथा प्रस्तावित उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु सुधारात्मक उपाय सुझाना।
2. भा.वा.अ.शि.प. दिशानिर्देशों के अनुरूप नियोजित परियोजनाओं की योजना की परियोजना समाप्ति आख्या का मूल्यांकन।
3. भा.वा.अ.शि.प. संस्थानों में अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए आवधिक संगोष्ठियों का आयोजन व उसका विस्तार।
नवीन उपक्रमः
1- रिम्स (अनुसंधान सूचना प्रबंधन प्रणाली)
2- एआईसीआरपी (अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाएं)
3- एनएफआरपी (राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान योजना)
4- आवधिक संगोष्ठियां
5- परियोजना मूल्यांकन समिति द्वारा परियोजना समाप्ति रिपोर्ट का मूल्यांकन
6- अनुश्रणव तंत्र का विकास
7- भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् की बौद्धिक संपदा अधिकार नीति
8- महत्वपूर्ण वानिकी प्रजातियों की निर्मुक्त किस्में
9- क्षेत्रीय अनुसंधान सम्मेलन
10- भा.वा.अ.शि.प. निदेशक सम्मेलन
11- बीटीएसजी-भा.वा.अ.शि.प. (एनबीएम द्वारा सहायता प्राप्त)
12- हिमालयी परियोजनाः आईसीआईएमओडी जियोपोर्टलः ICIMOD Geoportal: http://www.icimod.org/?q=redd
1- प्रकाशनः : विस्तृत रूप से देखने के लिए लिंक पर जाएं।
1- A Status Report on Bamboo Conservation, Management and Utilization in India
2- Forest Invasive Species
3- Knows and How's for Afforestation and Reforestation Sinks Projects in CDM
4- CDM Afforestation and Reforestation Projects in India: Analysis of Barriers
5- Guide book on Afforestation and Reforestation CDM Projects in India
6- Soil Organic carbon Stocks in Forests of India (1995-2007)
7- Climate Change: Mitigation and Adaptation in Forestry Sector in India
8- Forest Biodiversity of India
9- Forest Types of India: Revisited
10- Elucidation of Fifth National Report Submitted to UNCCD Secretariat
11- SLEM Baseline Report-Issue, Challenges and prospects in sustainable land and ecosystem management
12- Manual on sustainable land and ecosystem management – Some best practices from India
13- Monitoring and evaluation indicators framework for UNCCD- Desertification, land degradation and drought
14- Elucidation of Sixth National Report Submitted to UNCCD Secretariat
15- Stocktaking of REDD-plus in India
16- Scoping Study for REDD-plus in Kailash Sacred Landscape of India
17- Medicinal Plants in India: An Assessment of their Demand and Supply
2- प्रकाशित प्रोसीडिंग्सः विस्तृत रूप से देखने के लिए लिंक पर जाएं।
1- RPC Proceedings
2- Proceedings of National Workshop on Forestry Projects for Climate Change Mitigation in India: Stakeholders Dialogue and Capacity Building
3- Proceedings of International Workshop on Developing Methodology for Assessment of Enhancement of Forest Carbon Stocks to Conservation, Sustainable Management of Forests, and Increase in Forest Cover
4- Proceedings of International Workshop on National Forest Inventory: The Experiences of Non-Annex I Countries
5- Proceedings of the workshop on Innovations for Forest Carbon Finance in India
6- Proceedings of the Project Inception Workshop on REDD-plus Himalayas: Developing and Using Experience in implementing REDD-plus in the Himalayas
7- Proceedings of the Workshop on National REDD-plus Strategy and Action Plan for India: Issues and Challenges
8- Proceedings of Workshop on High Altitude Medicinal Plants
3- महत्वपूर्ण विशेषताएः विस्तृत रूप से देखने के लिए लिंक पर जाएं।
1- Varieties Released from IFGTB, Coimbatore, FRI, Dehradun and TFRI, Jabalpur
2- ICFRE Vision 2040
व्यक्ति
|
डॉ0 राजेश शर्मा
उपमहानिदेशक, अनुसंधान
अऩुसंधान निदेशालय
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्
फोन: +91-135-2750299 (R);
फैक्स: +91-135-2757775 (O)
E-mail: ddg_res[at]icfre[dot]org
|
|
श्री. एलन चोंग टेरोन (भा.व.से.)
सहायक महानिदेशक (एम.एंड.ई.)
अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रभाग
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्
फोन: +91-135-2757485, 2224810
फैक्स: +91-135--
ई-मेल: adg_me[at]icfre[dot]org
|
|
डॉ. पी० एस० रावत
सहायक महानिदेशक
अनुसंधान एवं योजना
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्
फोन: +91-135-2753290(का.)
फैक्स: +91-135-2750297
ई-मेल: adg_rp[at]icfre[dot]org
|
|
सुश्री इशमिता नौटियाल
वैज्ञानिक-इ
अनुसंधान एवं योजना
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्
फोन: +91-135-2224873(का.)
ई-मेल: ismita[at]icfre[dot]org
|
|
श्री जावेद अशरफ
वैज्ञानिक - बी
अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रभाग
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्
न्यू फॉरेस्ट, देहरादून- 248006
उत्तराखंड, भारत
फोन:+91 (135) 222 4896
|
|
डॉ. शैलेंद्र कुमार
सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी
अनुसंधान योजना प्रभाग
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्
फोन: +91- 135- 2224833
ई-मेल: shailendrak[at]icfre[dot]org
|
संपर्क
डॉ0 राजेश शर्मा
उपमहानिदेशक (अनुसंधान)
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्
पो.ऑ. न्यू फॉरेस्ट, देहरादून
उत्तराखंड, भारत
पिन कोड: 248006
फोन: +91-135-2757775 (O) Fax : +91-135-2757775
ई-मेल: ddg_res[at]icfre[dot]org